कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स जिन्हें हम देख व छू सकते है, “Hardware” कहलाते है। उदाहरण के लिये Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, and Motherboard etc. सभी Computer Hardware है। असल मे हार्डवेयर एक सामूहिक शब्द है, जिसका उपयोग Computer Parts का वर्णन करने के लिए किया जाता है। हार्डवेयर को आमतौर पर किसी भी कमांड या निर्देशों (Instructions) को ए̮क्सिक्यूट् करने के लिये Software द्वारा निर्देशित किया जाता है।
हार्डवेयर (HW) के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नही है। क्योंकि इनके मिलने से ही एक कंप्यूटर पूर्ण हो पाता है। इसका एक सरल उदाहरण अभी आप जिस स्क्रीन में इस लेख को पढ़ रहे है, चाहे वह कंप्यूटर हो या मोबाइल फोन उसकी स्क्रीन एक हार्डवेयर है।
कंप्यूटर हार्डवेयर को दो मुख्य भागो में विभाजित किया जाता है: Internal और External.
Internal Hardware
आंतरिक घटक आमतौर पर हमें दिखाई नही देते है, क्योंकि यह Computer Case (or Cabinet) के अंदर मौजूद होते है, इन्हें देखने के लिए हमे कंप्यूटर को खोलना होगा। आंतरिक हार्डवेयर की सूची नीचे दी गयी है —
Central Processing Unit (CPU)
Motherboard
RAM (Random Access Memory)
ROM (Read Only Memory)
Hard DrivePSU (Power Supply Unit)
NIC (Network Card)
Heat Sink (Fan)
Graphics Card
External Hardware
बाहरी घटक जिन्हें Peripheral Components भी कहा जाता है, यह बाहर से कंप्यूटर के साथ जुड़े होते है। इनमे Input और Output Devices शामिल है। जिनकी सूची नीचे दी गयी है —
Monitor
Mouse
Keyboard
Printer
Scanner
Speaker
UPS (Uninterruptible Power Supply)
. इनपुट डिवाइस (Input Device)
इनपुट डिवाइस उन Hardware Devices को कहा जाता है, जो कंप्यूटर को इनपुट (डेटा) देने का कार्य करते है। इनके उपयोग से ही एक यूजर, कंप्यूटर से सम्पर्क बना कर उनसे अपना कार्य कराते है। कुल मिलाकर इनके इस्तेमाल से आप कंप्यूटर को कंट्रोल और उससे संवाद कर पाते है। इसका सबसे आसान उदाहरण आपका Keyboard है, यह यूजर को कंप्यूटर में अल्फान्यूमेरिक डेटा और कमांड को इनपुट करने की अनुमती देता है। सोचिये अगर कीबोर्ड इसका हिस्सा नही होता तो क्या आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर पाते। Input Devices के अंतर्गत कई सारे Computer Hardware आते है।
उदाहरण: Mouse, Keyboard, Scanner, and Microphone, etc.
2. आउटपुट डिवाइस (Output Device)
आउटपुट डिवाइस की श्रेणी में वह Computer Hardware आते है, जो कंप्यूटर डेटा को यूजर तक पहुचाने या उसके अनुकूल बनाने का कार्य करते है। उदाहरण के लिये कंप्यूटर स्क्रीन जिसे हम Monitor कहते है। मॉनिटर, कंप्यूटर का मुख्य आउटपुट डिवाइस है। यह किसी भी डेटा को आप तक पहुचाने का कार्य करता है। यानी जो भी निर्देश आप कंप्यूटर में फीड करते है, उसका आउटपुट इन्ही के द्वारा आपको दिखाई देता है। Output Device के द्वारा ही कंप्यूटर, यूजर और अन्य हार्डवेयर डिवाइस से कम्यूनिकेट कर पाते है।
उदाहरण: Monitor, Printer, Headphones, Speaker, and Projector etc.
3. प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device)
जब आप कीबोर्ड या किसी दूसरी इनपुट डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर में डेटा भेजते है, तो वह डाटा किसी आउटपुट डिवाइस को भेजे जाने से पहले एक मध्यवर्ती चरण से होकर गुजरता है। यह वो स्टेज है, जहां रॉ डेटा को इन्फॉर्मेशन में बदला जाता है। Processing Device कंप्यूटर के वह Hardware Parts है, जो इस मध्यवर्ती अवस्था को संभालते है। इन्हें Internal Memory Device भी कहा जाता है।
उदाहरण: CPU (Central Processing Unit), GPU (Graphics Processing Unit), and Network Card.
4. स्टोरेज डिवाइस (Storage Device)
यह वह Hardware होते है, जो डेटा को बनाए रखने और स्टोर करने का कार्य करते है। Storage Device किसी भी कंप्यूटर के कोर कम्पोनेंट्स में से एक है। यह कंप्यूटर पर सभी प्रकार के डेटा और एप्लीकेशन को स्टोर करते है।
कंप्यूटर में स्टोरेज डिवाइस दो प्रकार की होती है:
Primary Storage Device — यह स्टोरेज डिवाइस अस्थायी (Temporary) रूप से डेटा रखने के लिये इस्तेमाल किये जाते है। यह आकार में काफी छोटे होते है। जिसके कारण यह कंप्यूटर में आंतरिक होते है। प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस के पास सबसे तेज डेटा एक्सेस स्पीड है। इनमे RAM, ROM व Cache Memory शामिल है।Secondary Storage Device — इन मेमोरी डिवाइस के पास लार्ज स्टोरेज कैपेसिटी होती है। साथ ही यह डेटा को स्थायी (Permanent) रूप से स्टोर करके रखती है। यह कंप्यूटर के अंदर या बाहर मौजूद होती है। इनके मुख्य उदाहरण Hard Disk Drive (HDD), Solid State
अंत में पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो कृपया इसे Social Media पर Share जरूर करे, ताकि आपके माध्यम से अन्य लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए।
by:- Tech Guru studio Networking.
Comments