top of page
Search
Writer's pictureAbhishek Singh

Wireless Communication क्या है, इसका इतिहास और इसके प्रकार


Wireless Communication क्या है, इसका इतिहास और इसके प्रकार

What is Wireless Communication? (वायरलेस कम्युनिकेशन क्या हैं) संचार (Communication) क्षेत्र में वायरलेस कम्युनिकेशन सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। वायरलैस कम्युनिकेशन तारों, केबलों या किसी भी भौतिक माध्यम जैसे किसी भी कनेक्शन का उपयोग किए बिना, एक बिंदु से दूसरे तक सूचना प्रसारित करने की एक विधि है।


Wireless को यदि हम अलग अलग करके लिखें तब ये बन जाता है Wire + Less. इसका मतलब होता है बेतर या बिना तार के. इसलिए Wireless Communication में बेतर ही information को एक जगह से दुसरे जगह तक भेजा जाता है, ये दूरता कम या ज्यादा भी हो सकती है।


Technically की  बात करें तब, इस  communication system में, information को transmit करने के लिए transmitter का इस्तमाल किया जाता है वहीँ उसे दुसरे छोर में receive करने के लिए receiver का इस्तमाल किया जाता है जिसे की receiver end में रखा जाता है।


Wireless Communication की मदद से, transmitter और receiver को कहीं पर भी उसके जरुरत के हिसाब से रखा जाता है फिर चाहे few meters ही हो (जैसे की एक T.V. Remote Control में) या फिर few thousand kilometres हो (जैसे की Satellite Communication में).


वर्तमान के समय में wireless communication system एक बहुत ही essential part बन गया है various प्रकार के wireless communication devices के, जो की users को remote operated areas से भी operate   का इस्तमाल करते हैं जैसे की Cordless telephones, Zigbee wireless technology, GPS, Wi-Fi, satellite television और wireless computer parts. वहीँ Current wireless phones में 3G और 4G networks, Bluetooth और Wi-Fi technologies प्रमुख हैं.


शायद आप सोच रहे होंगे की अगर कोई भी physical medium नहीं है, तब कैसे ये wireless communication signals transmit करते हैं? तब इसका जवाब है की भले ही Wireless communication में कोई भी cables का इस्तमाल न हो, फिर भी Signals के transmission और reception को ठीक रूप से करने के लिए Antennas का उपयोग किया जाता है.


Antennas एक प्रकार के electrical devices होते हैं जो की electrical signals को radio signals में (जो की Electromagnetic (EM) Waves होता है) और vice versa भी कार्य कर सकते हैं.


Wired Medium vs Wireless Medium


Communication Systems मुख्य रूप से दो प्रकार के हो सकते हैं Wired or Wireless और जो medium ये इस्तमाल करते हैं communication के लिए वो है Guided or Unguided.


Wired Communication में, medium एक physical path होता है जैसे की Co-axial Cables, Twisted Pair Cables और Optical Fiber Links इत्यादि जो की signal को guide करता है propagate करने के लिए एक point से दुसरे तक. ऐसे medium को Guided Medium कहा जाता है.


वहीँ, ऐसी Wireless Communication जिसमें की कोई भी physical medium की जरूरत ही नहीं होती है लेकिन यहाँ पर signal space के माध्यम से ही propagate करती हैं. चूँकि इस signals को किसी guidance की जरुरत ही नहीं होती है propagate करने के लिए इसलिए इस प्रकार के medium को Unguided Medium कहा जाता है Wireless Communication में.


Wireless Communication System के Basic Elements क्या हैं?


एक typical Wireless Communication System के मुख्य रूप से three elements होते हैं: the Transmitter, the Channel और the Receiver.


इसमें Transmitter का काम होता है Signals को transmit करना, वहीँ Channel का काम होता है signal को एक माध्यम प्रदान करना propagate करने के लिए और Receiver का काम होता है Signals को receive करना.


Wireless Transmission के प्रकार


Data के wireless transmission के लिए अलग अलग प्रकार के signals का इस्तमाल किया जाता है. यहाँ निचे मैंने कुछ different electromagnetic signals के बारे में बताया है जिसका इस्तमाल transmission के लिए होता है और उनका इस्तमाल उनके wavelength और frequency के हिसाब से किया जाता है. चलिए इसके विषय में जानते हैं.


• Radio Frequency Transmission


• Infrared Transmission


• Microwave Transmission


• Lightwave Transmission


Radio Frequency Transmission


Radio frequency एक प्रकार का form है electromagnetic transmission का जिसका इस्तमाल wireless communication में होता है. RF signals को आसानी से generate किया जा सकता है, ये प्राय तोर से 3kHz से 300GHz के range में होता है।


इनका इस्तमाल wireless communication में इसलिए होता है क्यूंकि इनकी एक ख़ास विसेषता यह है की ये आसानी से objects में penetrate हो सकते हैं और साथ में ये long distances भी travel कर सकते हैं.


Radio communication कुछ parameters पर निर्भर करती है जो की हैं wavelength, transmitter power, receiver quality, type, size और antenna की height.


Drawbacks

1.  ये frequency dependent होते हैं.

2.  इनमें relatively low bandwidth होती है data transmission के लिए.


Infrared Transmission


Infrared radiations उन electromagnetic radiations को कहा जाता है जिसमें longer wavelengths होती है visible light की तुलना में. इनका इस्तमाल मुख्य रूप से short-range communications के लिए किया जाता है. ये signals solid objects के through pass नहीं कर सकता है।


उदहारण के लिए Television remote control, mobile data sharing.


Microwave Transmission


Microwaves एक प्रकार का form होता है electromagnetic transmission के जिनका इस्तमाल wireless communication systems में होता है. Microwave का wavelength one meter से one millimetre के भीतर आता है।


इसमें frequency varies करती है 300MHz से 300GHz के भीतर. इन्हें मुख्य रूप से long distance communications के लिए इस्तमाल किया जाता है और ये बहुत ही कम expensive होता है.


Drawbacks

1.  ये microwave buildings से pass नहीं कर सकते हैं.

2.  ख़राब मौसम का signal transmission पर असर पड़ता है.

3.  ये frequency dependent होते हैं.


Lightwave Transmission


Light एक प्रकार का electromagnetic radiation होता है जिसकी wavelength range करती हैं infrared radiations और ultraviolet radiations के बिच. इसकी wavelength की range होती है 430 से 750THz के बिच. ये मुख्य रूप से unguided optical signals जैसे की laser और साथ में ये unidirectional भी होती हैं.



Wired Medium vs Wireless Medium


Communication Systems मुख्य रूप से दो प्रकार के हो सकते हैं Wired or Wireless और जो medium ये इस्तमाल करते हैं communication के लिए वो है Guided or Unguided.


Wired Communication में, medium एक physical path होता है जैसे की Co-axial Cables, Twisted Pair Cables और Optical Fiber Links इत्यादि जो की signal को guide करता है propagate करने के लिए एक point से दुसरे तक. ऐसे medium को Guided Medium कहा जाता है.


वहीँ, ऐसी Wireless Communication जिसमें की कोई भी physical medium की जरूरत ही नहीं होती है लेकिन यहाँ पर signal space के माध्यम से ही propagate करती हैं. चूँकि इस signals को किसी guidance की जरुरत ही नहीं होती है propagate करने के लिए इसलिए इस प्रकार के medium को Unguided Medium कहा जाता है Wireless Communication में.


Wireless Transmission के प्रकार


Data के wireless transmission के लिए अलग अलग प्रकार के signals का इस्तमाल किया जाता है. यहाँ निचे मैंने कुछ different electromagnetic signals के बारे में बताया है जिसका इस्तमाल transmission के लिए होता है और उनका इस्तमाल उनके wavelength और frequency के हिसाब से किया जाता है. चलिए इसके विषय में जानते हैं.


• Radio Frequency Transmission


• Infrared Transmission


• Microwave Transmission


• Lightwave Transmission


Radio Frequency Transmission


Radio frequency एक प्रकार का form है electromagnetic transmission का जिसका इस्तमाल wireless communication में होता है. RF signals को आसानी से generate किया जा सकता है, ये प्राय तोर से 3kHz से 300GHz के range में होता है. इनका इस्तमाल wireless communication में इसलिए होता है क्यूंकि इनकी एक ख़ास विसेषता यह है की ये आसानी से objects में penetrate हो सकते हैं और साथ में ये long distances भी travel कर सकते हैं.


Infrared Transmission


Infrared radiations उन electromagnetic radiations को कहा जाता है जिसमें longer wavelengths होती है visible light की तुलना में. इनका इस्तमाल मुख्य रूप से short-range communications के लिए किया जाता है. ये signals solid objects के through pass नहीं कर सकता है.


Microwave Transmission


Microwaves एक प्रकार का form होता है electromagnetic transmission के जिनका इस्तमाल wireless communication systems में होता है. Microwave का wavelength one meter से one millimetre के भीतर आता है. इसमें frequency varies करती है 300MHz से 300GHz के भीतर. इन्हें मुख्य रूप से long distance communications के लिए इस्तमाल किया जाता है और ये बहुत ही कम expensive होता है.


वायरलेस कम्युनिकेशन के प्रकार


Satellite communication एक प्रकार का self contained wireless communication technology होता है, ये पुरे दुनिया भर में widely spread होता है जो की users को एक दुसरे के साथ connected रहने में मदद करता है.

दोस्तो ये लेख कैसा लगा। मे उम्मीद करता है की वायरलेस कम्युनिकेशन का बेसिक समझ जरूर आया होगा।

लेख प्रकाशित:- Tech Guru Studio.



3 views0 comments

Recent Posts

See All

Comentarios


Post: Blog2_Post
bottom of page